
विशेष न्यायाधीश - अयोध्या प्रकरण: वीरेन्द्र कुमार की अदालत के समक्ष सीबीआई की ओर से पहले गवाह के रप में रामजन्मभूमि थाना अयोध्या के तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रियंवदा नाथ शुक्ल को पेश किया गया। गवाही के बाद अब 31 अगस्त को जिरह होगी।
सीबीआई के अधिवक्ता केपी सिंह ने बताया कि इस गवाह ने ही छह दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचा विध्वंस के बाद मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में सीबीआई ने विवेचना के बाद आरोप पत्र दाखिल किया था। न्यायालय ने मामले के अभियुक्तों पर आरोप तय करने के बाद अब गवाही की कार्यवाही शुर कर दी है। कोर्ट ने पिछले हफ्ते इस मामले में फैजाबाद के तत्कालीन जिलाधिकारी आरएन श्रीवास्तव समेत 23 अभियुक्तों पर आरोप निर्धारण के बाद गवाही के लिए 23 अगस्त की तारीख तय की थी।
0 comments :
Post a Comment