उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी छोर पर मोहनलालगंज पुलिस थाना क्षेत्र में खसरे के टीके और विटामिन ए की बूंदें दिए जाने के बाद शनिवार को हुई चार बच्चों की मौत के मामले में आज स्वास्थ्य विभाग ने अभियुक्तों के नाम का उल्लेख किए बिना एक प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खसरे के टीके से चार बच्चों की मौत के मामले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर निदेशक एसए रिजवी ने मोहनलालगंज थाने में आज एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, मगर उसमें किसी के नाम का उल्लेख नहीं है.
मोहनलालगंज थाने के मनवा, रामपुर और खेरा गांव में कल सरकारी डाक्टरों की एक टीम द्वारा खसरे के टीके लगाए जाने और हेपेटाइटिस बी के टीकाकरण तथा विटामिन ए की दवा पिलाए जाने के थोड़ी ही देर बाद चार बच्चों की मौत हो गयी थी.
सरकार ने उस हादसे के बाद एक डॉक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग के पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था और मामले की मजिस्ट्रेटी जांच करायी जा रही है. केन्द्र सरकार की एक टीम ने भी घटना की जानकारी के लिए आज चारों गांवों का दौरा किया.
0 comments :
Post a Comment