राम मंदिर निर्माण के अपने प्रण को दुहराते हुये राष्टीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा है कि यह तय है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, चाहे वह सहमति से बने या फिर संघर्ष से.
आरएसएस अध्यक्ष मोहन भागवत ने कल रात एक फंक्शन के दौरान कहा कि राम मंदिर करोडों हिन्दुओं के विश्वास का मामला है. इसलिए हम ये पक्का आश्वासन देते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा चाहे वह सहमति से बने या फिर संघर्ष से.
उन्होंने कहा कि आजादी के समय से ही लोगों का रूझान और मांग रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बने. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी ऐतिहासिक और पुरातात्विक प्रमाण ये बताते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर ही था.
भागवत हनुमान चालिसा पाठ के साथ श्री हनुमान शक्ति जागरण समिति के एक लोक जागरूकता प्रोग्राम का उद्घाटन कर रहे थे. इस तरह का पाठ विदर्भ क्षेत्र के लगभग 20 शहरों में किया गया.
प्रात:स्मरणीय प्रभु श्रीराम जी का मंदिर वही बने ! किसी की अनुमति की जरुरी नहीं है! केवल हिन्दू ही क्यों .....इस राष्ट्र में अधिवास कर रहे सभी लोग इस विचार का सन्मान करे! यह किसी धर्म विरोधी भावना नहीं......इस भूमि की सनातन संस्कृति की सन्मान की बात है!
ReplyDelete