उत्तर प्रदेश के अयोध्या में विवादास्पद राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की ओर से फैसला सुनाये जाने के पहले ही एक जाने माने मुस्लिम संगठन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मामले को अदालत से बाहर निपटाने की संभावनाएं तलाशने की अपील की है।
अखिल भारतीय बाबरी मस्जिद कार्य समिति (एआईबीएमएसी) के अध्यक्ष जावेद हबीब ने कहा कि केंद्र सरकार के किसी नुमाइंदे की ओर से कोशिश होनी चाहिए कि वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी और अन्य राष्ट्रीय नेता साथ आएं और अदालत का फैसला आने से पहले बाहर ही मामले का हल का निकालने के तरीके खोजें।
प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में हबीब ने कहा कि 1994 में उच्चतम न्यायालय के जो आकलन थे, उसके मद्देनजर इस मामले का हल अदालत के बाहर निकालने की कोशिशें होनी चाहिए। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि बेहतर होगा कि इस मामले का हल बातचीत के जरिए निकाला जाए।
इससे पहले कुछ हिंदू संगठन भी इस मामले का हल अदालत से अलग करने को कह चुके हैं।
0 comments :
Post a Comment