बिहार विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और वरुण गांधी प्रचार करेंगे या नहीं, इस सवाल पर बीजेपी नेतृत्व खुलकर कुछ बोल नहीं पा रहा है। दूसरी तरफ, पार्टी के कई दिग्गज इन दोनों नेताओं से चुनाव प्रचार करवाने की मांग कर आलाकमान के सामने आए दिन मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। इस कड़ी में बिहार के सांसद और ऐक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी जुड़ गया है। सिन्हा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद वरुण गांधी को बिहार विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार में शामिल किए जाने की वकालत की है।
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चुनाव में प्रचार करने के लिए कौन आए और कौन नहीं आए यह तो पार्टी के बड़े नेताओं को तय करना है, लेकिन मेरी निजी राय है कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मोदी और वरुण, दोनों को आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं की यह अपेक्षा है कि प्रचार के दौरान उनके आने से पार्टी को फायदा होगा। इस कारण उनको चुनाव प्रचार में बुलाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी शॉटगन के नाम से मशहूर सांसद ने इन दोनों नेताओं को प्रचार में शामिल करने की बात कही थी। गौरतलब है कि बिहार के कई मंत्री भी कई मौकों पर खुले तौर पर दोनों नेताओं को चुनाव प्रचार के दौरान बिहार आने की आवश्यकता जताई है।
बिहार में महारथी नरेन्द्र मोदी जी को तो अवश्य चुनाव प्रचार में लाना चाहिए, और युवा नेता वरुण भी हो तो अच्छा है / और महिलाओ के बारे में पार्टी क्या सोच रही है / भाजपा में युवा महिलाओ की कमी है क्या ???
ReplyDelete