ग्राउंड जीरो वह स्थान है जहां आतंकवादियों ने 11 सितंबर 2001 को हमला किया था. ओबामा ने शुक्रवार शाम व्हाइट हाउस में कहा, ‘न्यूयॉर्क में मस्जिद के संदर्भ में मैं अपनीस्थिति को लेकर बहुत स्पष्ट रहा हूं.’ उनसे ग्राउंड जीरो के नजदीक मस्जिद बनाए जाने की योजना से उठे विवाद केबारे में पूछा गया था.
उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने नागरिकों को स्वतंत्रतापूर्वक उनके धर्म का पालन करने देने की अनुमति केअभिन्न अधिकार में विश्वास करता है.
लगभग तीन हजार लोगों की जान लेने वाले 11 सितंबर 2001 के हमलों की नौवीं बरसी की पूर्व संध्या पर ओबामाने कहा, ‘इस देश का सिद्धांत है कि सभी स्त्री..पुरुष समानता के साथ पैदा हुए हैं उनके कुछ अभिन्न अधिकार हैं उनअभिन्न अधिकारों में से एक है स्वतंत्रता के साथ धर्म का पालन करना.’
ओबामा ने कहा, ‘इसका मतलब है कि यदि आप स्थल पर गिरजाघर बना सकते हैं आप स्थल पर यहूदी उपासनागृह बना सकते हैं यदि आप एक हिन्दू मंदिर बना सकते हैं तो आपको स्थल पर मस्जिद बनाने में भी सक्षम होनाचाहिए.’
0 comments :
Post a Comment