गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गत दिवस नगर प्रवास के दौरान अपने बयान में कहा था कि एनडीए के शासन काल में महंगाई बढ़ी थी। इसी के साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान लगाते हुए उसे कटघरे में खड़ा किया था। 11.40 बजे आये और 1.40 पर रवाना हुए मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान मात्र दो घंटे शहर में रहे।
वह 11.40 पर डुमना विमान तल से बाहर आये, उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी थीं। भाजपा नेताओं के स्वागत के बाद वह 11.50 बजे मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश रफत आलम के निवास के लिये रवाना हो गये। श्री चौहान पुन: 1.30 बजे डुमना लौटे और 1.40 बजे उनका विमान भोपाल के लिये उड़ गया।
0 comments :
Post a Comment