सिर तथा कंधों पर काला कपड़ा बांधे यूथ ऑल इंडिया कश्मीरी समाज :वाईएआईकेएस: के 900 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने शहर में धरना दिया और राज्य तथा केन्द्र सरकार विरोधी नारेबाजी की।
वाईएआईकेएस के अध्यक्ष आर. के. भट ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘हम शिष्टमंडल की राज्य की यात्रा के इन दो दिनों को कालादिवस के तौर पर मनाएगा। हम आज से शुरू हुए दो दिवसीय धरने पर बैठे हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया ‘‘घाटी के हालात से मजबूती से निपटने के बजाय केन्द्र ने मुख्यमंत्री तथा अलगाववादियों के दबाव में कश्मीर मुद्दे पर सौदेबाजी के लिये प्रतिनिधिमंडल भेजा है।’’
0 comments :
Post a Comment