श्रीराम मंदिर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले आने से ठीक पहले विश्व हिन्दू परिषद का देश भर में जनजागृति अभियान के तहत वीरवार को श्री हनुमान शक्ति जागरण समीति पटियाला द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ एसएसटी नगर स्थित शिव मन्दिर में करवाया गया। कार्यक्रम में विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री विनायक राओ देश पांडे ने युवाओं को प्रेरित करते हुए 11 हनुमान चालीसा का उच्चारण कर अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर मन्दिर निर्माण का संकल्प दिलवाया।
इस अवसर पर विनायक राओ ने कहा कि भारत के संविधान में भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण, गुरू गोबिंद सिंह जी, महाराणा प्रताप, शिवा जी के चित्र मात्र इसलिए संविधान में लगाए गए हैं कि वे राष्ट्र पुरूष हैं। एक तरफ तो भारत के संविधान श्रीराम जी को हिन्दुओं का आराध्य भगवान कहा है, लेकिन दूसरी ओर उन्हीं को उनकी जन्म भूमि पर तंबू में रखा गया है।
वोट बैंक की राजनीति के कारण वर्ष 1992 से टेंट में रहने को मजबूर श्रीराम को उनका निवास दिलाना हर एक भारतीय का प्रमुख कर्तव्य है। विहिपराज्य प्रचार प्रमुख एवं श्री हनुमान शक्ति जागरण समीति के जिला मंत्री कुमार सरीन ने कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण कोई जाति मसला न होकर राष्ट्रीय मुद्दा है।
सरीन ने कहा कि इंडोनेशिया के मुसलमान आज भी श्रीराम को भगवान मानकर पूजा करते हैं, जबकि इंडोनेशिया घोषित इस्लामिक देश है। वहां 90 फीसदी मुसलमान होने के बावजूद एयर कंपनी का नाम गरुड़ एयरवेज है। इंडोनेशिया विपक्ष की नेता जो मुसलिम हैं उसका नाम मेघावती है और वहां के मुस्लिम अपने पूर्वजों को हिंदू मानते हैं।
0 comments :
Post a Comment