मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर 24 सितंबर को आने वाले इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के मद्देनजर राज्य में किये जा रहे सुरक्षा इंतजामों की तैयारियों पर आज पूरे दिन नजर रखेंगे तथा किसी सार्वजनिक समारोह अथवा बैठक आदि में भाग नहीं लेंगे।
मुख्यमंत्री निवास के सूत्रों ने आज यहां बताया कि चौहान ने आज का पूरा दिन आरक्षित रखा है तथा वह मुख्य सचिव अवनि वैश्य एवं पुलिस महानिदेशक संतोष कुमार राउत से जिलों की स्थिति और सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों पर चर्चा करेंगे।
उन्होने भोपाल के सभी विधायकों, महापौर कृष्णा गौर, सभी धर्मो के प्रमुखों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की एक बैठक भी अपने निवास पर बुलाई है, जिसमें साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम रखने के उपायों पर विचार किया जाएगा।
दूसरी ओर, पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के नागरिकों के नाम अपील में कहा है कि अफवाहों को नजरअंदाज कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखें तथा यदि उनके पास मोबाइल पर किसी भी प्रकार के भड़काउ संदेश मिलते हैं, तो वे तत्काल अपने क्षेत्र के पुलिस नियंत्रण कक्ष अथवा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दें। इस तरह के एसएमएस के मामले में कल इंदौर में दो मामले दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
0 comments :
Post a Comment