अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिल्ली में जारी की गई पहली सूची में बिहार राज्य में पहले और दूसरे चरण में होने वाले चुनाव क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम जारी किये गए हैं।
सूची में प्रमुख नेताओं में कांग्रेस के बिहार इकाई के अध्यक्ष महबूब अली कैसर को सिमरी बख्तियारपुर से उम्मीदवार बनाया गया है तो हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से आये पूर्व मंत्री नागमणि को समस्तीपुर के मोरवा से टिकट दिया गया है।
इसके अलावा पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को मधेपुरा के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से तथा विधायक दल के नेता अशोक कुमार को कुशेश्वर स्थान से चुनाव मैदान में उतारा गया है। बीते 20 वर्षो के बाद राज्य में अकेले चुनाव लड़ रही कांग्रेस सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के छह चरणों में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर तक होगा। मतों की गिनती 24 नवंबर को होनी है।
0 comments :
Post a Comment