नेपाल के अपदस्थ नरेश ज्ञानेंद्र को अपने ही पूर्व महल में ‘जीवित देवी’ के सम्मान में आयोजित एक प्राचीन धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने से रोक दिया गया।
अटकलें हैं कि देश में दिन-प्रतिदिन गहराते संवैधानिक संकट के बीच ज्ञानेंद्र ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत बढ़ा दी है।
राजधानी के मध्य में स्थित हनुमानधोका महल में आयोजित इस कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।
लेकिन अंतिम क्षणों में सुरक्षा का हवाला देते हुए ज्ञानेंद्र को इसमें आने से रोक दिया गया।
सुरक्षाकर्मियों ने ज्ञानेंद्र को अपने निजी आवास ‘निर्मल निवास’ से बाहर नहीं निकलने दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ज्ञानेंद्र को सुरक्षा संबंधी दिक्कत होने की आशंका के कारण ऐसा किया गया।
0 comments :
Post a Comment