कर्नाटक में लुप्तप्राय बाघों को बचाने के लिए देश में अपनी तरह के पहले बाघ संरक्षण दस्ते का गठन हुआ है ।
कर्नाटक के मुख्य वन्यजीव संरक्षक बी के सिंह ने बताया कि विशेष बाघ संरक्षण बल :एसटीपीएफ: के जवानों को बांदीपुर रिजर्व में तैनात कर दिया गया है ।
एसटीपीएफ का गठन राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण :एनटीसीए: के दिशा निर्देशों के तहत किया गया है । एनटीसीए के अनुसार एसटीपीएफ में 18 वनकर्मियों के अलावा 90 गार्ड होने चाहिए ।
एसटीपीएफ की कमान सहायक वन संरक्षक :एसीएफ: के हाथों में होगी । एसीएफ के अंतर्गत बाघ संरक्षण बल से जुड़े तीन अधिकारी होंगे ।
सिंह ने बताया कि एसटीपीएफ के तहत दस्ते में शामिल 18 वनकर्मियों और 63 सीमावर्ती गाडरें को वन क्षेत्र में 15 सितंबर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है । यह प्रशिक्षण पूरे एक वर्ष चलेगा ।
0 comments :
Post a Comment