पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापते हुए भारतीय सुरक्षा बलों कश्मीरी युवकों, बच्चों और महिलाओं का हत्यारा बताया है। शुक्रवार को पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना क्षेत्र में स्थायी शांति दूर की बात है। इस मसले के हल के लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आगे आने की अपील भी की। न्यूयॉर्क पहुंचे कुरैशी ने एशिया सोसाइटी की बैठक में कहा कि भारत सुरक्षा बलों के जरिए कश्मीरियों की भावना को मार नहीं सकता। वे आत्मनिर्णय के अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने भारतीय सुरक्षा बलों पर कश्मीरी युवकों, बच्चों और महिलाओं की हत्या का आरोप लगाया। कुरैशी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हालात की गंभीरता महसूस करनी चाहिए और दक्षिण एशिया के इस नासूर का इलाज करने के लिए व्यावहारिक कदम उठाना चाहिए। अमेरिका से मामले में हस्तक्षेप की अपील करते हुए कुरैशी ने कहा कि दुनिया के नेता के रूप में उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वह कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण हल करे। आतंकवाद पर काबू पाने और उसके सफाए के लिए भी हमारा यह संयुक्त प्रयास अहम होगा।
कुरैशी ने एक अन्य बैठक में कश्मीर मुद्दे को फलस्तीन समस्या के साथ रखते हुए कहा कि यह दोनों मुद्दे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लंबे समय से लंबित एजेंडा हैं। एक बार भारत से करारा जवाब मिलने के बावजूद उन्होंने फिर मानवाधिकार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम कश्मीरी लोगों पर क्रूरता की निंदा करते हैं। कश्मीरियों के मानवाधिकार का सम्मान किया जाना चाहिए।
कुरैशी की यह टिप्पणी पाक विदेश मंत्रालय की ओर से जारी उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि जब तक भारत कश्मीर को अपना अभिन्न हिस्सा मानना और भारतीय संविधान के दायरे में इसका हल करने की इच्छा को नहीं छोड़ता, तब तक इस मुद्दे पर नई दिल्ली के साथ सार्थक नतीजा देने वाली कोई वार्ता नहीं हो सकती है।
ye ek sharam ki baat hai ki jo desh atankwadiyo ko badhwa deta ho aur yaha pe ulta jawab deta ho. hamare krishna sahab ko inse baat karne ki kya jarorat hai. aise insan sirf goli ki bhasa sunte hai. surksha balo se hi hum apna kashmir bacha sakte hai....in pakistaniyo ko humne sir uthane ki jagah kya de di ye sir pe chadhne lage....aur in sabki jimedar hamari barshat sarkar hai....jai hind jai bharat
ReplyDeleteमरिच वंश के नर पिशाकों के लिए एक ही समाधान है ! हमने बम किस लिए बना रखे है दिखने के लिए और चीता जताने केलिए एक ही दिन का कम है हमारी सेनाए सब काम कर सकती है पाकिस्तान का नाश करने का सिर्फ एक दिन लगेगा ! और सभी समस्ये साफ ! क्या एस संभव है कॉंग्रेस के रहते ?
ReplyDelete