स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का मानना है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक महान कवि और लेखक हैं जिन्होंने हिंदी भाषा के प्रसार के लिए बहुत कुछ किया।
अटल जी को अपने पिता तुल्य मानने वाली लता ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट टि्वटर पर कहा कि मैं अटल जी को महान कवि और लेखक मानती हूं। उन्होंने हिंदी भाषा के प्रसार के लिए बहुत कुछ किया। वह मेरे पिता समान हैं।
अपनी सुरीली आवाज से करोड़ों लोगों को दीवाना बनाने वाली लता ने हिंदी दिवस के अवसर पर कहा कि हिंदी दिवस पर आज मुझे वह सब महान लोग याद आ रहे हैं जिनका हिंदी भाषा के प्रसार और उत्क्रांति में एक अतुलनीय योगदान रहा है तथा जिनसे मैं प्रभावित हूं।
उन्होंने कहा कि इन लोगों में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त, महाकवि हरिवंश राय बच्चन, सुमित्रानंद पंत, दिनकरजी, राष्ट्रकवि प्रदीपजी और मेरे बहुत पूज्य पंडित नरेंद्र शर्मा जैसे नाम शामिल हैं। इन सभी विभूतियों का हिंदी भाषा के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान रहा। इन सभी लोगों का मुझपर भी असीम प्रभाव रहा।
0 comments :
Post a Comment