दिन भर चले चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद अमेरिकी पादरी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वे पवित्र कुरान को जलाने के अपने पहले के फैसले पर आगे नहीं बढ़ेंगे, लेकिन उन्हें अब भी उम्मीद है कि फ्लोरिडा के इमाम के साथ समझौते के तहत ग्राउंड जीरो के समीप से प्रस्तावित मस्जिद हटा ली जाएगी।
पादरी ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने कुरान नहीं जलाने का निर्णय लिया। उससे पहले उन्होंने कहा था कि वह अपने प्रस्तावित कृत्य को स्थगित करने की पूर्व की योजना पर पुनर्विचार कर रहे हैं।
पादरी टेरी जोंस ने एबीसी के ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ कार्यक्रम में कहा कि फिलहाल मेरी ऐसा (कुरान जलाने की) योजना नहीं है। उन्होंने फ्लोरिडा के इमाम के साथ हुए समझौते की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि इमाम अपनी बात पर खड़ा उतरेंगे। हमें विश्वास है कि प्रस्ताव अब भी सही है।
जोंस ने कहा कि इस बात का समझौता हुआ है कि 11 सितंबर के हमले के स्थल के पास इस्लामिक सामुदायिक केंद्र बनाने की योजना छोड़ दी जाएगी और उसके बदले में कुरान जलाने की योजना रद्द कर दी जाएगी। हालाँकि इस्लामिक सोसायटी सेंट्रल फ्लोरिडा के अध्यक्ष इमाम मुहम्मद मुसरी ने कहा कि यह समझौता केवल जोंस के दिमाग में है।
लेकिन जोंस ने कहा कि उन्होंने (इमाम ने) हमें प्रस्ताव दिया है कि वे ग्राउंड जीरो से प्रस्तावित मस्जिद हटा लेंगे। दरअसल मुसलमान नहीं चाहते कि हम कुरान जलाएँ और अमेरिकी नहीं चाहते हैं कि ग्राउंड जीरो के समीप मस्जिद बने। जब हमने यह बात रेडियो पर कही तब वह मेरे पास उक्त प्रस्ताव लेकर आए। हालाँकि इमाम ने कहा है कि उनका न्यूयॉर्क में मस्जिद पर कोई नियंत्रण नहीं हैं। उनके बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया गया।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मैं उनकी न्यूयॉर्क के इमाम के साथ बैठक करवा सकता हूँ। उल्लेखनीय है कि टोंस की कुरान जलाने की योजना पर दुनिया भर में तीखी प्रतिक्रिया हुई और अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने भी उनसे इससे पीछे हटने का अनुरोध किया।
अफगानिस्तान में हिंसक प्रदर्शन :
कुरान जलाने की योजना के विरुद्ध अफगानिस्तान में शुक्रवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान कम से कम 11 लोग घायल हो गए। बदख्शान प्रांत की पुलिस के अनुसार जुम्मे की नमाज के बाद हजारों लोग सड़क पर उतर आए और उन्होंने नाटो शिविर की ओर मार्च किया। उन्होंने अमेरिकी झंडा जला दिया और वे पुलिस पर पथराव करने लगे। पुलिस और प्रदर्शनकारी के बीच झडप में चार प्रदर्शनकारी और पाँच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
0 comments :
Post a Comment