बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की सुनवाई कर रही है सीबीआई की विशेष अदालत ने अगली सुनवाई के लिए मंगलवार को 18 नवंबर की तारीख तय की है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार निजी कारणों से आज होने वाली सुनवाई स्थगित करने के बचाव पक्ष के अधिवक्ता हरिदत्त शर्मा की अर्जी पर सीबीआई अदालत के न्यायाधीश अपर मुख्य दंडाधिकारी [चतुर्थ] विश्व मोहन अग्रवाल ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 नवंबर की तारीख तय की।
इस समय सीबीआई विशेष अदालत में छह दिसंबर 1992 को मस्जिद ढहाए जाने के दिन भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा और एस्कार्ट ड्यूटी पर तैनात रहीं आईपीएस अधिकारी तथा सीबीआई की प्रमुख गवाह अंजू गुप्ता के बयान पर जिरह चल रही है जो कि आज अदालत में उपस्थित हुई थीं।
0 comments :
Post a Comment