जम्मू कश्मीर के भारत में विलय को ‘पूर्ण एवं अंतिम’ बताते हुए कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने 24 अक्टूबर को जम्मू ने रैलियां निकाली।
रैली का आयोजन जम्मू कश्मीर पीपुल्स फोरम ने किया था जिसमें भाजपा, विहिप, शिवसेना, संघर्ष समिति, आल इंडिया कश्मीरी पंडित कांफ्रेंस, रिवोल्यूशनरी पार्टी, डोगरा लिबरेशन फ्रांट और कई मजदूर संगठन शामिल हुए।
भाजपा सांसद एवं वरिष्ठ नेता एस एस आहलुवालिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जम्मू कश्मीर का भारत में विलय पूर्ण एवं अंतिम है। यह भारत का अविभाज्य और अभिन्न हिस्सा है जैसे जूनागढ़ और हैदराबाद है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम जम्मू क्षेत्र के लोगों से 26 अक्तूबर को कश्मीर विलय दिवस मनाने और इस दौरान तिरंगा फहराने, क्षेत्र में रोशनी करने, पटाखा छोड़ने तथा मिठाइयां बांटने का आग्रह करते हैं।’’
कश्मीर मैं पता चलता है कि जो देश में minority कि बात करते है वो कैसे झूठे लोग है कि उन्हें कश्मीरी पण्डित का कोई दर्द महसूस ही नहीं होता
ReplyDelete