
पुलिस ने फतेहपुर तगा .नेकपुर रोड पर नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी । कुछ देर बाद एक स्कूटर पर उक्त युवक आते हुए दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देख कर दूर से ही अपना स्कूटर छोड़कर भाग निकला ।
पुलिस ने स्कूटर चैक किया तो पायदान पर रखे हुए प्लास्टिक के कटट्रे में 50 किलो गौमांस बरामद हुआ । पुलिस टीम ने गउकशी अधिनियम के अधीन अभियोग दर्ज कर लिया और आरोपी अफल को गिरफ्तार कर लिया ।
0 comments :
Post a Comment