मध्य प्रदेश के नगर प्रशासन विभाग द्वारा शहरी मेहनतकश गरीब लोगों के लिए रैन बसेरों के माध्यम से शुरू की जा रही ‘राम रोटी’ योजना की शुरुआत भोपाल में दो नवंबर से होगी। अगले दो साल में इसका विस्तार सभी 14 नगर निगमों और 96 नगर पालिकाओं में किया जाएगा।
नगर प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि दो नवंबर को भोपाल में योजना के शुभारंभ के बाद तीन नवंबर को इंदौर एवं जबलपुर तथा चार नवंबर को ग्वालियर में योजना की शुरुआत होगी। प्रारंभिक तौर पर फिलहाल ‘राम रोटी’ योजना इन चार शहरों में स्थित 12 रैन बसेरों में शुरू की जा रही है।
उन्होंने कहा कि योजना का संचालन संबंधित नगर निगमों द्वारा किया जाएगा। गांवों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में अर्धकुशल और अकुशल श्रमिक रोजगार की तलाश में नजदीकी शहरों में आते हैं। इनमें मजदूरों के अलावा मोची, बढ़ई, पेंटर, नाई आदि होते हैं। इन्हें रात्रि विश्राम के लिए धर्मशालाओं या अन्यत्र स्थान प्राप्त करने में दिक्कत आती है। साथ ही शहरों में मिलने वाला महंगा भोजन उनकी आर्थिक क्षमता से मेल नहीं खाता, जिसके कारण उन्हें परेशानी होती है।
0 comments :
Post a Comment