भारतीय जनता पार्टी ने सतारूढ़ कांग्रेस पर 'भाजपा' नाम को हाइजैक करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने इस सिलसिले में कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा है और 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।
दरअसल, भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट 'बीजेपी डॉट ओआरजी है' और कांग्रेस की 'कांग्रेस डॉट ओआरजी डॉट इन' है लेकिन यदि कोई 'बीजेपी डॉट कॉम' के डोमेन से भाजपा की वेबसाइट खोलने का प्रयास करता है तो ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की वेबसाइट खुद-ब-खुद खुल जाती है। भाजपा ने इसे गंभीरता से लिया है और इसे गैरकानूनी करार देते हुए कांग्रेस पर अपना नाम हाइजैक करने का आरोप लगाया है।
भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा है कि 'यह गैरकानूनी और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास है। ऎसा जानबूझ कर किया गया है। हमने कांग्रेस को इस सिलसिले में नोटिस भेजा है।' पार्टी की ओर से कांग्रेस को इस संबंध में भेजे गए कानूनी नोटिस के मुताबिक 'यह जानबूझकर किया गया प्रयास है, जो हास्यास्पद और गैरकानूनी है। कांग्रस की अनुमति के बगैर इस कृत्य को अंजाम नहीं दिया जा सकता।''
नोटिस में आगे यह जिक्र भी है कि 'सर्च इंजन गूगल पर जब 'बीजेपी डॉट कॉम' टाइप कर सर्च किया जाता है तो 'भारत जर्नल्स एंड पब्लिशर्स' नामक एक अनजान संस्था का यह दावा सामने आता है कि 'बीजेपी डॉट कॉम' उसका डोमेन है। मजे की बात तो यह है कि गूगल पर जब भारत जर्नल्स एंड पब्लिशर्स टाइप कर सर्च किया जाता है तो सबसे पहले परिणाम के रूप में एआईसीसी की वेबसाइट सामने आती है।' नोटिस के मुताबिक 'इस बात से साबित हो जाता है कि 'बीजेपी डॉट कॉम' डोमेन पर अपना दावा करने वाली संस्था एआईसीसी से संबंधित है।'
इस कानूनी नोटिस से कांग्रेस के साइबर सेल के लोग घबरा गएँ हैं और अब जा कर www.bjp.com टाइप करने पर कोई पेज नहीं खुलता है. पर अभी भी गूगल में bjp.com सर्च करने पर ओंल इंडिया कांग्रेस कमेटी की साईट ही पहले नंबर पर सर्च होती है.
दरअसल, भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट 'बीजेपी डॉट ओआरजी है' और कांग्रेस की 'कांग्रेस डॉट ओआरजी डॉट इन' है लेकिन यदि कोई 'बीजेपी डॉट कॉम' के डोमेन से भाजपा की वेबसाइट खोलने का प्रयास करता है तो ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की वेबसाइट खुद-ब-खुद खुल जाती है। भाजपा ने इसे गंभीरता से लिया है और इसे गैरकानूनी करार देते हुए कांग्रेस पर अपना नाम हाइजैक करने का आरोप लगाया है।
भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा है कि 'यह गैरकानूनी और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास है। ऎसा जानबूझ कर किया गया है। हमने कांग्रेस को इस सिलसिले में नोटिस भेजा है।' पार्टी की ओर से कांग्रेस को इस संबंध में भेजे गए कानूनी नोटिस के मुताबिक 'यह जानबूझकर किया गया प्रयास है, जो हास्यास्पद और गैरकानूनी है। कांग्रस की अनुमति के बगैर इस कृत्य को अंजाम नहीं दिया जा सकता।''
नोटिस में आगे यह जिक्र भी है कि 'सर्च इंजन गूगल पर जब 'बीजेपी डॉट कॉम' टाइप कर सर्च किया जाता है तो 'भारत जर्नल्स एंड पब्लिशर्स' नामक एक अनजान संस्था का यह दावा सामने आता है कि 'बीजेपी डॉट कॉम' उसका डोमेन है। मजे की बात तो यह है कि गूगल पर जब भारत जर्नल्स एंड पब्लिशर्स टाइप कर सर्च किया जाता है तो सबसे पहले परिणाम के रूप में एआईसीसी की वेबसाइट सामने आती है।' नोटिस के मुताबिक 'इस बात से साबित हो जाता है कि 'बीजेपी डॉट कॉम' डोमेन पर अपना दावा करने वाली संस्था एआईसीसी से संबंधित है।'
इस कानूनी नोटिस से कांग्रेस के साइबर सेल के लोग घबरा गएँ हैं और अब जा कर www.bjp.com टाइप करने पर कोई पेज नहीं खुलता है. पर अभी भी गूगल में bjp.com सर्च करने पर ओंल इंडिया कांग्रेस कमेटी की साईट ही पहले नंबर पर सर्च होती है.
These congis are dirty players & are basically born crooks. They are devoid of any sort of morality, are cunning & conniving to the core. We must have a slogan of Congress Hatao, Desh Bachao.
ReplyDelete