भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने पर ही उन्हें संतोष होगा !
श्री आडवाणी ने यहां एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान की ओर से लोकमत परिष्कार एवं चुनाव सुधार विषय पर आयोजित व्याख्यान में अपने दिल की यह ख्वाहिश जाहिर की1 उन्होंने वर्ष 1990 की अपनी रथयात्रा का स्मरण करते हुये कहा ..मैं हर वर्ष 25 सितंबर को सोमनाथ जाता हूं तथा रथयात्रा का स्मरण करता हूं तथा सोचता हूं कि अयोध्या में राम मंदिर बने मेरे मन को तभी संतोष होगा जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा
श्री आडवाणी ने कहा ..सोमनाथ से रथयात्रा लेकर जब मैं अयोध्या जा रहा था तब मुझे बिहार में समस्तीपुर में रोक लिया गया और पश्चिम बंगाल की सीमा पर एक छोटी सी जगह पर मुझे कैद कर लिया गया था. इस रथयात्रा की याद में मैं हर वर्ष सोमनाथ मंदिर जाता हूं ! श्री आडवाणी के इस उद्गार के बाद सभा में राममंदिर के जयकारों की गूंज सुनाई दी गई !
0 comments :
Post a Comment