कर्नाटक में सत्ताधारी भाजपा पांच निर्दलीय समेत अपने सभी 116 विधायकों को व्हिप जारी किया है । पार्टी के मुख्य सचेतक डीएन जीवराज ने कहा कि व्हिप शुक्रवार दोपहर से प्रभावी हो चुका है
व्हिप का उल्लंघन नहीं किया जा सकता। उन्होंने निर्दलियों को भी व्हिप जारी करने की प्रक्रिया को यह कहते हुए न्यायसंगत ठहराया कि ऐसा पहले भी किया जा चुका है। उन्होंने इन निर्दलियों को सह-सदस्य की भी संज्ञा दी। सरकार इन निर्दलियों के समर्थन से बनी थी, लेकिन अब इन्होंने समर्थन वापस ले लिया।
225 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 117 सदस्य हैं, जिनमें अध्यक्ष के जी बोपय्या भी शामिल है।
0 comments :
Post a Comment