भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के एक समूह ने आज यहां चाणक्यपुरी स्थित अरूंधती राय के निवास स्थान के बाहर कश्मीर के संबंध में की गयी उनकी टिप्पणी और सरकार द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में प्रदर्शन किया ।
पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजपा की दिल्ली महिला इकाई की प्रमुख शिखा राय के नेतृत्व में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने अरूंधती के निवास के बाहर प्रदर्शन किया और उनके कश्मीर संबंधी विवादित बयान के विरूद्ध नारे लगाये ।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शन संबंधी सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस राय के निवास पर पहुंची लेकिन वहां पर कोई भी प्रदर्शनकारी नहीं मिला ।
उन्होंने कहा कि हम टेलिविजन फूटेज देखेंगे और इस बात का पता लगायेंगे कि इस प्रदर्शन के पीछे किसका हाथ है । फिलहाल किसी का भी नाम नहीं ले सकते है ।
भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति इरानी ने टेलीफोन पर बताया कि पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने राय की कश्मीर के संबंध में की गयी टिप्पणी और सरकार द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में प्रदर्शन किया ।
उन्होंने कहा कि राय ने उस देश के खिलाफ बयान दिया है जहां पर वह रहती हैं । विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रा का दुरूपयोग नहीं किया जाना चाहिए । हम चाहते है कि सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करे ।
इस महीने के शुरू में दिल्ली में कश्मीर के संबंध में आयोजित एक संगोष्ठी ‘ आजादी.द ओनली वे का आयोजन हुआ था जिसमें राय ने कहा ‘‘ कश्मीर कभी भी भारत का अभिन्न अंग नहीं रहा है । यह एक ऐतिहासिक तथ्य है ।यहां तक कि केंद्र सरकार भी इस बात को स्वीकार कर चुकी है । ’’
0 comments :
Post a Comment