बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपशब्द कहने पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष की नेता श्रीमती राबड़ी देवी के खिलाफ दरभंगा की एक अदालत में आज शिकायती मामला दर्ज कराया गया।
जनता दल यूनाईटेड के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार ठाकुर ने राष्ट्रीय जनता दल की वरिष्ठ नेता श्रीमती राबड़ी देवी पर परसों रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहे जाने को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीयुष कमल दीक्षित के यहां शिकायती मामला दर्ज कराया है।
श्री ठाकुर ने शिकायती पत्र में श्रीमती राबड़ी देवी पर 29अक्टूबर 2010 को पटना में रोड शो के दौरान श्री कुमार के खिलाफ चोर, बेइमान एवं अन्य अपशब्द कहे जाने का आरोप लगाते हुये यह शिकायत दर्ज कराई है। श्री दीक्षित ने इस शिकायत को अपने ही पास जांच के लिये रखते हुए सुनवाई की तिथि 20 नवंबर निर्धारित की है।
एक ही थैली के हैं.
ReplyDelete