भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की निंदा करते हुये आज कहा कि वह कश्मीर में आतंकवाद को दिये जा रहे समर्थन पर रोक लगाये बिना पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं किये जाने के रूख से हट रही है !
श्री जोशी ने देहरादून में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कहा कि केंद्र सरकार अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अगले माह प्रस्तावित भारत दौरे के मद्देनजर आतंकवादी समूहों को कश्मीर पैकेज देने का प्रयास कर रही है. हालांकि इस पैकेज को भी लेने के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है !
संवाददाताओं के यह पूछे जाने पर कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे को क्या कश्मीर मुद्दे के समाधान की दिशा में एक कदम नहीं माना जाना चाहिये. उन्होंने उल्टे ही यह पूछ लिया कि, समाधान आखिर कहां है? श्री जोशी ने कहा कि केंद्र को उन्हीं लोगों से बातचीत की पहल करनी चाहिये जो वास्तव में कश्मीर समस्या का समाधान चाहते हैं.
उन्होंने केंद्र सरकार की निंदा करते हुये कहा कि उसकी कश्मीर नीति अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन सरकार की नीति से बिलकुल विपरीत है. वाजपेयी सरकार की नीति थी कि जब तक पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों की सहायता देना बंद नहीं कर देता.तब तक उससे कोई बातचीत नहीं की जायेगी !
0 comments :
Post a Comment