सोपोर शहर को छोड़ आज लगभग समूचे कश्मीर घाटी से कफ्र्यू हटा लिया गया लेकिन हुर्रियत कांफ्रेंस के हड़ताल के आह्वान के कारण यहां सामान्य जन जीवन प्रभावित रहा।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘‘ सोपोर जिले के कुछ इलाकों को छोड़कर समूचे कश्मीर घाटी से आज सुबह कफ्र्यू हटा लिया गया।’’ उन्होंने कहा कि सेबों के शहर के रूप में प्रसिद्ध इस इलाके में शालीपुरा, अशपीर, इकबाल कालोनी, चानखान और नेहारपुरा जैसे इलाकों में कफ्र्यू जारी है।
हुर्रियत कार्यकर्ताओं की ओर से कट्टरपंथी गुट के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी के हैदरपुरा स्थित आवास तक मार्च निकालने की योजना को विफल बनाने के लिए सोमवार को कफ्र्यू लगा दिया गया था।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि हुर्रियत के कट्टरपंथी गुट के विरोध प्रदर्शन के कैलेंडर के कारण आज यहां आम जनजीवन प्रभावित रहा। दुकानें, बैंक, निजी कार्यालय और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे और सार्वजनिक वाहन सड़कों पर नहीं आए। हालांकि निजी वाहनों को सड़कों पर देखा गया। वाषिर्क परीक्षा होने की वजह से शैक्षणिक संस्थान भी खुले रहे।
सूत्रों ने कहा कि कुछ इलाकों में कुछ तत्वों की ओर से शांति में बाधा डालने का प्रयास किये जाने की सूचना के बाद शहर के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।
0 comments :
Post a Comment