बिहार चुनाव में कांग्रेस ने चाटुकारिता की हद्द करते हुए दिवंगत समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण से राहुल गांधी की तुलना करते हुए कहा कि पार्टी महासचिव का ध्यान युवाओं की जरूरतों, उनकी चिंताओं और उनके भविष्य पर है।
कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा, ' बिहार में कांग्रेस की अंदरूनी लहर चल रही है। जयप्रकाश नारायण के बाद राहुल गांधी ही युवाओं की चिंताओं, जरूरतों और भविष्य के बारे में सोचते हैं। '
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ही ऐसे नेता थे जिन्हें बच्चों से प्यार है। इसी तरह जयप्रकाश नारायण के बाद राहुल ही ऐसे नेता हैं जो युवाओं से लगाव रखते हैं।
सवाल पूछने पर मोहन ने हालांकि स्पष्ट किया कि वह जयप्रकाश नारायण और राहुल में तुलना नहीं कर रहे हैं। जेपी आपातकाल के विरोध का प्रतीक थे।
मोहन ने कहा कि राहुल ने देशभर के विश्वविद्यालयों में जाकर वहां के छात्रों को संबोधित किया। अन्य किसी भी नेता ने ऐसा नहीं किया।
बिहार में बीजेपी और जेडी(यू) तथा आरजेडी और एलजेपी के बीच गठबंधन को ' अस्वाभाविक और अस्थायी ' बताते हुए उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस के विकास कार्यों को देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में लालू प्रसाद का आरजेडी ' आखिरी पारी ' खेल रहा है
0 comments :
Post a Comment