बसपा सुप्रीमो और उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि जिन्हें रोज़गार नहीं मिला वे लोग आज नक्सली बन गए हैं। आज़ादी के बाद अब तक केंद्र और राज्य सत्ता में जो भी पार्टियां रहीं उन्होंने निचले तबके के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया। इस कारण आज भी बिहार के गांव में गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी है।
मायावती आज मुजफ्फरपुर जिले के मडवन विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं। मायावती ने कहा कि आज देश में बहुजन समाज की सामाजिक और आर्थिक हालत काफी ख़राब है। इनकी चिंता किसी को नहीं। इनकी हालत में कोई सुधर भी नहीं हो रहा। जो थोडा बहुत आरक्षण बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के प्रयासों से मिला है, उसे भी आज लोग ख़त्म करने पर तुले हुए हैं।
मायावती ने कहा कि आज तक किसी पार्टी ने बहुजन के हित में काम नहीं किया इसलिए बिहार के लोगों को एक बार बीएसपी को वोट देना चाहिए। ताकि उनकी हालत में सुधार आ सके। मायावती ने कहा कि बसपा आज बिहार में लगभग सभी सीटों पर अकेले लड़ रही है। इस कारण लोगों को सहयोग पार्टी चाह रही है।
मायावती ने कहा कि आज बिहार में किसान और कारोबारी काफी दुखी हैं। अगर बसपा की सरकार बनी तो सबके चेहरे पर खुशियां होंगी। इसके बाद मायावती ने पूर्णिया जिले के धमदाहा में भी एक चुनावी सभा को संबोधित किया।
0 comments :
Post a Comment