गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का जादू हर जगह नहीं चलने की भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की टिप्पणी से उपजे विवाद पर सफाई देते हुए पार्टी ने बुधवार को कहा कि मोदी राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और दादरा नगर हवेली में हुई जीत का सेहरा उन्हीं के सिर जाता है।
भाजपा की उपाध्यक्ष नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि दादरा और नगर हवेली के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा के पक्ष में लहर नरेन्द्र भाई के प्रभाव से बही। इस केन्द्रीय शासित क्षेत्र की प्रभावी नजमा ने वहाँ पहली बार भाजपा की जीत का श्रेय मोदी के व्यक्तित्व और उनके द्वारा गुजरात में किए गए विकास कार्यों को दिया।
कट्टर हिन्दुत्व चेहरे के रूप में जाने जाने वाले और गोधरा कांड के बाद गुजरात में फैले दंगों के लिए जिम्मेदार बताए जाने वाले मोदी का बचाव करते हुए हेपतुल्ला ने कहा कि मोदी ने तो सांप्रदायिक और वोट बैंक की राजनीति से लड़ाई लड़ी है।
दादरा नगर हवेली में भाजपा की जीत का पूरा श्रेय मोदी को देते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात से सटा होने के कारण इस केन्द्रीय शासित क्षेत्र में उनका प्रभाव है।
वहाँ मौजूद पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि निस्संदेह, मोदी राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं, लेकिन वे बिहार में की गई सुषमा की इस टिप्पणी पर चुप्पी साध गए कि मोदी का जादू हर जगह नहीं चल सकता।
निः संदेह मोदी राष्ट्रीय नेता है जमीनी नेता है कम से कम सुषमा से तो बड़े नेता है
ReplyDelete