दशहरा धुर विवाद को लेकर दो दिन से बंजार में विरोध प्रदर्शन कर रहे शृंगा ऋषि के हारियानों (समर्थकों) ने शनिवार को बंजार मुख्यालय में दशहरा मेला कमेटी के अध्यक्ष का पुतला फूंका। बंजार में लगभग एक हजार हारियानों व महिलाओं ने दशहरा कमेटी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये शृंगा ऋषि की आस्था में विश्वास रखने वाले हजारों लोगों ने बंजार नगर में रैली निकालते हुए ढोलनगाड़ों के साथ पुराने बस स्टैंड पर एक घंटा तक चक्का जाम किया।
देवता के हारियानों ने संयुक्त स्वर में दशहरा के दौरान श्रंगा ऋषि को मिलने वाले सारे हक बरकरार रखने संबंधी परंपरा को शीघ्र बहाल करने को आवाज उठाई। देवता की ओर से शृंृगा ऋषि के प्रतिनिधि कुंभ दास डोगरा ने रैली को संबोधित करते हुए दशहरा कमेटी के अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि9 अक्तूबर को मनाली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पे्रम कुमार धूमल से पांच कोठी का प्रतिनिधि मंडल शृंगा ऋषि को दशहरा में धुर विवाद बाबत मिला था, जहां मुख्यमंत्री ने दशहरा कमेटी अध्यक्ष खीमी राम शर्मा व उपाध्यक्ष डीसी कुल्लू बीएम नांटा को इस बारे तुरंत निर्णय लेने के निर्देश जारी किए थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि दशहरा कमेटी ने मुख्यमंत्री के निर्देश को नहीं माना और शृंगा ऋषि को निमंत्रण भेजना भी उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि दशहरा कमेटी ने देवता को निमंत्रण न देकर सदियों पुरानी परंपरा खंडित की है। इसी को लेकर शृंगा ऋषि के हारियान अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दशहरा कमेटी को देवता की मर्यादा समझते हुए यहां आकर देवता से माफी मांग कर उसे निमंत्रण देना चाहिए।
विजय दशमी पर हार्दिक बधाई
ReplyDelete