गुजरात के सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी राज्य के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह ने आज विशेष अदालत में याचिका दायर करके आरोप लगाया कि सीबीआई उनके खिलाफ मीडिया में झूठी कहानियां बना रही है ताकि उनकी जमानत को किसी प्रकार रोका जा सके।
विशेष अदालत ने शाह द्वारा यह या़िचका दायर करने के बाद सीबीआई को आज नोटिस जारी किया। शाह की ओर से यह याचिका सीबीआई की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए आई रावल की अदालत में दायर की गयी। अदालत ने इस पर जांच एजेंसी को एक नोटिस जारी करते हुए इसका जवाब 27 अक्तूबर तक देने को कहा।
शाह ने अपने दो पन्ने की याचिका में सात अगस्त को एक स्थानीय दैनिक में प्रकाशित समाचार का हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि सीबीआई ने शहर में निकाय चुनावों से पहले उन्हें और उनके पुत्र को साबरमती जेल स्थित जेल अधीक्षक के कार्यालय में कुछ राजनीतिज्ञों के साथ बैठक करते हुए पकड़ा था।
शाह ने आरोप लगाया कि सीबीआई उनके चरित्र को खराब करने के लिए इस तरह की गलत खबरें मीडिया में प्रकाशित करा रही है ताकि गवाह प्रभावित हों और उन्हें जमानत मिलने की संभावनाएं समाप्त हो जाएं।
0 comments :
Post a Comment