मधुबनी में पुलिस ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के 4 समर्थकों को पैसे बांटते गिरफ्तार किया है। ये सभी बेनीपट्टी से लोजपा प्रत्याशी सज्ज़न सिंह को वोट देने के लिए मतदाताओं में पैसे बांट रहे थे। पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
साथ ही सज्ज़न सिंह समेत इन समर्थकों पर भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। जिले के लौकहा विधानसभा के बूथ संख्या 208 के बाहर आज अज्ञात अपराधियों ने देशी बम विस्फोट किया है। इस घटना से मतदाताओं में दहशत फ़ैल गई है।
हालांकि, इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस उपद्रवियों की धरपकड़ में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोट मतदाताओं को डराने के लिए किया गया था। घटना के बाद मतदान कुछ देर के लिए बाधित हो गया था। हालांकि, बाद में दुबारा मतदान शुरू हो गया था.
प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए नेपाल और पश्चिम बंगाल से लगी राज्य की सीमाएं सील कर दी गई हैं। उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। राज्य की 243 सीटों पर छह चरणों में चुनाव हो रहे हैं। अंतिम चरण में 20 नवंबर को मतदान के बाद 24 नवंबर को मतगणना होगी।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कुमार अंशुमाली ने बताया कि अधिकतर केंद्रों पर केंद्रीय बल तैनात किए गए हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि वह जीत को लेकर आश्वस्त हैं। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने भी भरोसा जताया है कि उनकी पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर बिहार चुनाव में जीत हासिल करेगी।
0 comments :
Post a Comment