कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को ‘अपरिपक्व राजनेता’ बताते हुए मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ :आरएसएस: की तुलना सिमी से करने संबंधी उनकी बात में कोई दम नहीं है।
प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की आज से यहां आयोजित दो दिवसीय बैठक के अवसर पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब देते हुए सांसद राकेश सिंह ने कहा, ‘‘हम राहुल गांधी को ‘अपरिपक्व’ मानते हैं और पार्टी पहले ही आरएसएस संबंधी उनके बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुकी है’’।
उन्होंने कहा कि आरएसएस की सिमी जैसे राष्ट्र विरोधी संगठन से राहुल की तुलना में कोई दम नहीं है। कथित तौर पर अजमेर बम विस्फोट में आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार की संलिप्तता संबंधी सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं और इससे पहले भी कई मौकों पर संघ पर ऐसे ही झूठे आरोप लग चुके हैं।
0 comments :
Post a Comment