अरूंधति राय की विवादास्पद टिप्पणी (कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं) के मामले में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विवाद हो गया है। एक ओर जहां इस मामले में केन्द्र का रवैया ठंडा नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्रवाई को लेकर अड़ गई है।
इस मामले से कांग्रेस बुधवार को साफ बच निकली। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, मैं तिलक मार्ग थाने का थानेदार नहीं हूं। मैं कैसे कह सकता हूं कि राय के खिलाफ किस तरह का मामला बनाया जा सकता है। फिलहाल तमाम विवादों के बाद भी राय पर देशद्रोह का मुकदमा नहीं चलेगा क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के कारण सरकार कश्मीर मसले पर कोई बवाल खड़ा नहीं करना चाहती है।
राय के खिलाफ तीन जगह मामले दर्ज कराए जा चुके हैं। रांची में आशीष कुमार सिंह ने, नैनीताल में पुष्करसिंह धामी ने तो वाराणसी में अशोक पाण्डेय ने मामला दर्ज कराया है। इस बीच, प्रतिबंघित संगठन लिट्टे का समर्थन करने वाली विडुदलै चीरतै कच्ची पार्टी राय के बचाव में आगे आई है।
0 comments :
Post a Comment