पुलिस ने आज बताया कि जिला मुख्यालय शहर में विलीमनगर के वरीमा बाजार इलाके में स्थित एक दुर्गा मंदिर पर कल देर रात चीन में निर्मित एक ग्रेनेड फंेका गया।
ग्रेनेड फेंके जाने के कारण मंदिर का फर्श आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और दीवार खराब हो गयी। पुलिस ने बताया कि इस हमले के पीछे गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी का हाथ होने की आशंका है।
एक दिन पहले पुलिस उपायुक्त प्रवीण बख्शी ने बताया था ‘‘उग्रवादी भय का माहौल पैदा करना चाहते हैं। ऐसी खबरें हैं कि जीएनएलए के उग्रवादी जिला मख्यालय शहर में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए चोरी छिपे घुस गये हैं।’’
0 comments :
Post a Comment