भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष सी़ पी़ ठाकुर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि वह भाजपा में बने रहेंगे।ठाकुर ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि वह भाजपा में बने रहेंगे परंतु चुनाव कार्य में भाग नहीं लेंगे।समझा जाता है कि उनके पुत्र विवेक ठाकुर को पार्टी द्वारा बांकीपुर से टिकट नहीं दिए जाने के कारण नाराज ठाकुर ने अपना इस्तीफा दिया है।
उन्होंने हालांकि कहा कि उनकी पार्टी से नाराजगी है परंतु इसका एक कारण केवल बांकीपुर से टिकट का मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा के कई कारण हैं। उन्होंने पार्टी में खुद की अनदेखी का आरोप लगाया है।
0 comments :
Post a Comment