फ़लस्तीन और इसराइल के बीच विवादित 'वेस्ट बैंक' के हिस्से में एक मस्जिद को आग लगाए के जाने के फ़लस्तीन के आरोप को इसराइल ने गंभीरता से लिया है.फ़लस्तीन का कहना है कि इसराइली क़ब्ज़े वाले पश्चिमी तट के इलाक़े में यहूदी आप्रवासियों ने एक मस्जिद को आग लगा दी है.
फ़लस्तीनी अधिकरियों के मुताबिक बेत फ़ज्जर की इस मस्जिद में उन यहूदियों ने आग लगाई है, जो नज़दीक की ही यहूदी बस्तियों में बसाए गए हैं.फ़लस्तीनियों का कहना है कि मस्जिद की एक दीवार पर हिब्रू में नारे लिखे देखे गए, इसीलिए उन्हें शक़ है कि आग य़हूदी आप्रवासियों ने ही लगाई है.
पश्चिमी तट के इलाके में पिछले साल के अंत से मस्जिदों पर हमलों का सिलिसला शुरू हुआ था.इसरायली सेना के एक प्रवक्ता का कहना है कि मस्जिद में आग लगाए जाने की इस ताज़ा घटना को सेना गंभीरता से ले रही है.शांति वार्ताये हमला ऐसे समय पर हुआ है जबकि फ़लस्तीनी इसराइली शांति वार्ता यहूदी बस्तियों के मुद्दे पर अटकी हुई है.दो साल के गतिरोध के बाद सितंबर में अमरीका के प्रयासों से दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता फिर से आरंभ हुई थी.फ़लस्तीनी नेतृत्व का ये कहना है, कि वो तब तक शांति वार्ता फिर से शामिल नहीं होगा, तब तक यहूदी बस्तियों के निर्माण पर रोक नहीं लगाई जाती.
पश्चिमी तट के इलाक़े में यहूदी बस्तियों का निर्माण पिछले हफ़्ते फिर से शुरू कर दिया गया था.पश्चिमी तट के इलाक़े में यहूदी बस्तियों के निर्माण पर लागू 10 महीने की आंशिक रोक पिछले रविवार को ख़त्म हो गई थी.इसराइल ने इस रोक को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया.
0 comments :
Post a Comment