पाकिस्तान हाकी महासंघ और राष्ट्रीय कप्तान जीशान अशरफ का मानना है कि राष्ट्रमंडल खेलों में टीम के खराब प्रदर्शन का एक कारण दिल्ली में दर्शकों का बर्ताव भी रहा जो मुंबई आतंकी हमले के बाद ‘अशिष्ट’ हो गए हैं ।
पीएचएफ सचिव आसिफ बाजवा ने कहा कि टीम ने उन्हें यही बताया कि 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद से उन्हें भारतीय दर्शकों से अधिक अपमान और अशिष्टता झेलना पड़ रहा है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ अब खिलाड़ियों के लिये भारत में खेलना अधिक मुश्किल हो गया है । दर्शकों से मिल रहे बर्ताव के कारण उन पर अधिक दबाव बनता है ।’’ फरवरी मार्च में दिल्ली में हुए विश्व कप में बारहवें स्थान पर रही पाकिस्तान टीम के मैनेजर बाजवा ही थे । उन्हें टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पद से हटा दिया गया था ।
राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान छठे स्थान पर रहा ।
बाजवा ने कहा कि खिलाड़ियों ने उन्हें बताया कि दर्शकों के बर्ताव के कारण उन पर काफी दबाव बना । उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे लिये यह निराशाजनक है । मैं बहाने नहीं बना रहा लेकिन हमारे खिलाड़ियों पर अब अधिक दबाव होता है ।"
0 comments :
Post a Comment