गुजरात महानगर पालिका चुनाव में हार का ठीकरा प्रदेश कांग्रेस अब ईवीएम पर फोड़ रही है। कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला का कहना है कि यह नरेंद्र मोदी के मैजिक नहीं मशीन मैजिक की जीत है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल ने भी आरोप लगाया कि ईवीएम से छेड़छाड़ हुई है।
प्रदेश कांग्रेस की पत्रकार वार्ता में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने पार्टी की हार स्वीकारते हुए कहा कि दुनिया के किसी देश में किसी एक दल को 80 फीसदी मत नहीं मिल सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान के दिन 10 अक्टूबर को शुरुआती 5 घंटों में 20 से 25 फीसदी मतदान हुआ जबकि अंतिम एक घंटे में 10 से 20 बीस प्रतिशत मतदान हुआ जो अपने आप में शंका पैदा करता है।
सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से हैदराबाद की कंपनी से विशेष रूप से यह ईवीएम तैयार कराई गई है। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय के इशारे पर अमेरिका से आए एक तकनीकी विशेषज्ञ ने कई ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की, जिसके कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने गुजरात सरकार पर ईवीएम को टेंपर करने का आरोप लगाते हुए कहा, यह ईवीएम 8 वर्ष पुरानी तकनीक से चलने वाली है जिसके डेटा ब्ल्यूटूथ से भी बदले जा सकते हैं
खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे जैसा हाल कैथोलिक सोनिया पार्टी क़ा हो गया है.
ReplyDeleteबहुत सुन्दर लेख ---बहुत-बहुत धन्यवाद.