कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और उनकी बेटी प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वे राजनीति में आएंगे या नहीं यह तो नहीं जानते पर उन्हें भरोसा है कि वे देश में कहीं से भी चुनाव लड़े तो जीत जाएंगे।
एक निजी समाचार चैनल को दिए साक्षात्कर में वाड्रा ने कहा कि वे राजनीति में तभी शामिल हो सकते हैं जब उन्हें लगे कि वे कुछ हटके कर सकते है। उन्होंने कहा कि जब मेरे बच्चे बड़े हो जाएंगे तब मुझे राजनीति में आने में कोई दिक्कत नहीं है।
उन्होंने कहा कि हर चीज का समय होता है। इस समय वे मेरे बच्चे और कारोबार में बिजी हूं। वाड्रा ने स्वीकार किया कि उन में 2009 में सुल्तानपुर से चुनाव लड़ने का भारी दबाव था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
bahan ke ghar bhai, saas ke yahan jawai, kutte ke jaise hota hai, jara sasural ka Sur-name hata kar dekho, pata chal jaayega kitne paani me ho.
ReplyDelete