भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधांशु मित्तल ने भ्रष्टाचार के आरोपों को नकारते हुए कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में कथित अनियमितता के लिये उन्हें ‘राजनीतिक बलि का बकरा’ बनाया गया है ।
मित्तल ने कहा, ‘‘मुझे केवल राजनीतिक बलि का बकरा बनाया गया है ।’’ उन्होंने अपने परिवार या खुद के भ्रष्टाचार में शामिल होने से इंकार किया । इससे पहले मित्तल के परिसरों पर आयकर विभाग ने छापे मारे थे ।
मित्तल को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह और प्रमोद महाजन का नजदीकी माना जाता है । मित्तल ने कहा कि उनकी कंपनी दिल्ली टेंट एंड डेकोरेटिव ने राष्ट्रमंडल खेलों की एजेंसियों से केवल 29 लाख का बिजनेस किया था ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों की अनियमितताओं की जांच के नाम पर ‘राजनीतिक बदला’ लिया जा रहा है ।
0 comments :
Post a Comment