जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला को लाचार और बेबस मुख्यमंत्री करार देते हुए योगगुरू स्वामी बाबा रामदेव ने नसीहत दी कि उन्हें योग और प्रणायाम करना चाहिए।
जम्मू में अपना पहला योग शिविर लगाने के बाद बाबा रामदेव का कहना था कि इन दिनों मुख्यमंत्री कुछ ज्यादा ही तनाव में है और उन्हें योग को अपनाकर तनाव दूर करना चाहिए। बाबा रामदेव ने राज्य के हालिया संकट पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला द्वारा की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा, उमर अलगाववादियों की भाषा बोल रहे है।
मुख्यमंत्री को इस तरह की बयानबाजी कर खुद को विवादों में डालने से बचना चाहिए। राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू में पहली बार अपना योग शिविर संचालित करने के बाद योगगुरू ने एक संवादाता सम्मेलन में ये बातें कही। उन्होंने यह भी कहा, अपने विवादास्पद बयान से उमर ने न सिर्फ देश का अपमान किया है बल्कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता पर भी सवाल खडा कर दिया है।
0 comments :
Post a Comment