अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आगामी भारत यात्रा का संतुलित ढंग से स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आज उम्मीद जतायी कि ओबामा अपनी यात्रा के दौरान आतंकवाद और आउटसोर्सिंग सरीखे मुद्दों पर भारतीय संवेदनाओं को समझेंगे। साथ ही, इस दिशा में दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी विकसित करने की ओर बढ़ेंगे।
भाजपा प्रवक्ता तरुण विजय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ओबामा दुनिया के एक महान लोकतंत्र के प्रतिनिधि हैं। हम उनकी यात्रा का स्वागत करते हुए उम्मीद जताते हैं कि वह वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिये भारत के साथ साझा मोर्चा बनाने की दिशा में कदम बढ़ायेंगे।’ उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक संघर्ष में ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाना चाहता है तो उसे निजी हितों से उपर उठना होगा। इसके साथ ही, यह सुनिश्चित करना होगा कि उसकी आर्थिक मदद के इस्तेमाल से पाकिस्तान की जमीन भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों के लिये प्रयुक्त न हो सके।
विजय ने कटाक्ष किया कि पाकिस्तान तालिबान का डर दिखाकर अमेरिका से आर्थिक सहायता हासिल करने के ‘कारोबारी पैंतरे’ में पारंगत हो चुका है।
प्रमुख भारतीय विपक्षी दल के प्रवक्ता ने कहा कि आउटसोर्सिंग पर ओबामा की पूर्व की टिप्पणियों के मद्देनजर उनकी पार्टी अमेरिका में भारतीय नौजवानों के रोजगार की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
उन्होंने कहा, ‘इस तथ्य को खारिज नहीं किया जा सकता कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के विकास में भारतीय नौजवानों का भी अहम योगदान है।’ विजय ने जोर देकर कहा कि भारतीय नौजवान किसी के रहमो-करम पर नहीं, बल्कि अपनी बौद्धिक श्रेष्ठता की बदौलत अमेरिकी कंपनियों से रोजगार हासिल करते हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय नौजवानों को रोजगार से वंचित करने का कोई भी अमेरिकी कदम खुद अमेरिका के लोकतंत्र और न्याय तंत्र की मूल भावना के खिलाफ है।
0 comments :
Post a Comment