"कश्मीर भारत का अभिन्न अंग कभी नहीं था " यह कहने पर रांची की अदालत में अरुंधती राय पर मुकदमा दर्ज किया गया है, यह मुकदमा आईपीसी की धारा 124 -A के तहत दर्ज किया गया है.
आशीष कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति ने अरुंधती राय पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसके कश्मीर पर दिए गए बयान पर अपना विरोध दर्ज किया और कहा की अरुंधती का यह बयान भारत के कानून और सविंधान के विरुद्ध है.
अरुंधती ने यह बयान 25 -26 सितम्बर को ऑपरेशन ग्रीन हंट के लिए रांची में सुनवाई के बाद पत्रकारों को दिया था.
आशीष ने अरुंधती राय को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
बहुत अच्छा कदम है / ऐसे लोग को एक दो पुरस्कार क्या मिल जाता है / ये अपने को संविधान से भी ऊपर समझने लगते है / इन लोगो से देशनिकाला दे देना चाहिए / बुरखा दत्ता भी ऐसी एक उदहारण है /
ReplyDelete