
भाजपा के प्रमुख प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘ मैं राहुल गांधी के खिलाफ कुछ नहीं बोलना चाहता क्योंकि उनकी टीम उनसे जो कहती है वह वही कहते हैं। अगर उनकी टीम ठीक से होमवर्क करती तो यह राहुल गांधी की गलती नहीं है। लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह प्रसिद्ध अर्थशास्त्री हैं और उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। ’’ बिहार में चुनावी सभाओं में राहुल और सिंह के बयानों पर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि नीतीश कुमार को विभिन्न सरकारी एजेंसियों ने विकास के मापदंड पर सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री घोषित किया गया है। इन एजेंसियों में योजना आयोग और भारतीय सांख्यिकी संस्थान शामिल हैं।
प्रसाद ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार बिहार के राजग सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
0 comments :
Post a Comment