कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोलते हुए आज कहा कि बिहार में केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ आम आदमी तक नहीं पहुंचा है।
बिहार के भागलपुर में नाथनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनावी सभा में सोनिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को जो संसाधन मुहैया कराये गए उनका इस्तेमाल यहां :राजग: की सरकार ने नहीं किया।
बिहार में चुनाव प्रचार के अपने दूसरे पड़ाव में सोनिया ने नीतीश सरकार के कामकाज पर सवाल करते हुए कहा, ‘‘उनकी यह आदत रही है कि वे बीते पांच वष्रो से अपनी हर नाकामी का दोष केंद्र पर मढ़ते रहे हैं।’’ उन्होंने यहां जनता से कहा कि इस चुनाव में एक तरफ कांग्रेस है जो आम आदमी की भलाई और उसका उत्थान करती है दूसरी तरफ वे लोग हैं जो बड़े बड़े वादे करते हैं और केवल सपने दिखाते हैं।
0 comments :
Post a Comment