जदयू नेता शरद यादव ने गांधी नेहरू परिवार पर कड़ी टिप्पणी करते हुए आज यहां कहा कि राहुल गांधी को गंगा में फेंक देना चाहिए।
शरद ने यहां एक चुनावी सभा में नेहरू.गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को गंगा में फेंक दिया जाना चाहिए । उन्होंने कहा, ‘‘हाथ के चुनाव निशान वाले ये लोग ... यह देश और यह परिवार .. आपके परिवार को शासन करने के लिए पचास वर्ष मिले । मोतीलाल, जवाहरलाल, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ।
भाषण देते समय कमीज की आस्तीन चढाने के राहुल गांधी के स्टाइल की नकल करते हुए शरद ने कहा था, ‘‘फिलहाल एक नया बबुआ आया है वह इसी तरह कर रहा है ।’’ उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आप क्या जानते हैं । कोई कागज पर लिखता है और आपको दे देता है और आप बस इसे पढ देते हैं ... आपको उठाकर गंगा में फेंक दिया जाना चाहिए । लेकिन लोग बीमार हैं . यह देश दुर्भाग्यशाली है ।’’
Ganga mein phank dena chahiyay ? zinda ya murda ?
ReplyDelete