पुरुलिया जिले से खुफिया शाखा आईबी के एक इंस्पेक्टर और गैर सरकारी संगठन के एक अधिकारी का नक्सलियों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया।
पुलिस के मुताबिक इंस्पेक्टर पार्थ बिस्वास और समरजीत बोस का आज सुबह जिले के अयोध्या इलाके से अपहरण कर लिया गया।
पुलिस महानिदेशक एन मुखर्जी ने बताया ‘‘हमने घटना के बारे में सुना है। नक्सिलयों ने जिला पुलिस प्रशासन के पास ऐसे संकेत भी भेजे हैं।’’ वहीं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश जादव ने कहा ‘‘हम इन लोगों की गतिविधियों के बारे में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सकते क्योंकि ये जिला पुलिस के भाग नहीं हैं।’’
नक्सलियों ने बताया कि दोनों उनकी हिरासत में हैं। हालांकि उन्होंने दोनों की रिहाई के लिए अब तक कोई शर्त नहीं रखी है।
पुलिस के मुताबिक इंस्पेक्टर पार्थ बिस्वास और समरजीत बोस का आज सुबह जिले के अयोध्या इलाके से अपहरण कर लिया गया।
पुलिस महानिदेशक एन मुखर्जी ने बताया ‘‘हमने घटना के बारे में सुना है। नक्सिलयों ने जिला पुलिस प्रशासन के पास ऐसे संकेत भी भेजे हैं।’’ वहीं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश जादव ने कहा ‘‘हम इन लोगों की गतिविधियों के बारे में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सकते क्योंकि ये जिला पुलिस के भाग नहीं हैं।’’
नक्सलियों ने बताया कि दोनों उनकी हिरासत में हैं। हालांकि उन्होंने दोनों की रिहाई के लिए अब तक कोई शर्त नहीं रखी है।
0 comments :
Post a Comment