बिहार के सारण जिले में मांझी में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की चुनाव सभा के बाद वहां कुछ युवकों ने हंगामा मचाया ।
आधिकारिक सूत्रों ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि सभा समाप्ति के बाद जैसे ही राहुल मंच से उतर कर दिल्ली जाने के लिए हेलीकाप्टर की ओर बढ़े, कुछ युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि चुनावी सभा समाप्त होने के बाद पीछे की गैलरी में बैठे कुछ युवाओं ने कुर्सियां फेंकीं और जदयू के प्रत्याशी गौतम सिंह के पक्ष में नारेबाजी की।
जिले के जमालपुर थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘यह बिल्कुल मामूली झड़प थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’ सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काबू में किया।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नशे में धुत एक युवक ने राहुल के खिलाफ नारेबाजी की और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उसे रोकने का प्रयास किया तो विवाद शुरू हुआ।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी आज बिहार के पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और बेतिया में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करने आये थे।
0 comments :
Post a Comment